पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी जारी है। जिससे लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है। फिर से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। मंगलवार को भी पेट्रोलिया कंपनियों ने खुदरा मूल्य को बढ़ा दिया है। आज फिर पेट्रोल 88 व डीजल 84 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया।
इसके साथ ही महंगाई के और बढ़ने की आशंका बढ़ती जा रही है। खासकर डीजल के रेट में बढ़ोतरी की वजह से जरूरी वस्तुओं की कीमतें बढ़ेंगी और इसकी वजह से महंगाई और बढ़ेगी। इसके साथ ही एक और सवाल जो लोगों को परेशान कर रखा है कि यह बढ़ोतरी किस स्तर तक जार रहेगी? कुछ लोग इसको डीजल के थोक उपभोक्ताओं के लिए तय किए गए मूल्य से जोड़कर देख रहे हैं। ऐसे लोगों का माना है कि कुछ भी हो सरकार इस रेट को 28 रुपये महंगा होने तक बढ़ाते रहेगी। देखने वाली बात होगी कि राजनीतिक दलों की ओर से जारी विरोध का इन पर कोई भी प्रभाव पड़ता है या नहीं।
मुजफ्फरपुर में पेट्रोल 111.67 रुपये प्रति लीटर
मंगलवार की सुबह छह बजे जारी नए रेट के अनुसार पेट्रोल की कीमत में मुजफ्फरपुर में 88 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। इस तरह से देखा जाए तो यहां पेट्रोल का दाम 110.85 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 111.67 रुपये प्रति लीटर हो गया है। यह रेट मुजफ्फरपुर में हिंदुस्तान पेट्रोलियम का है। अन्य तेल कंपनियों के आउटलेट पर भी कीमत इसके आसपास ही रहता है। आंकड़ों पर गौर करें तो 22 मार्च को यह 107.42 रुपये प्रति लीटर था।
मुजफ्फरपुर में डीजल 96.63 रुपये प्रति लीटर
मंगलवार को डीजल के खुदरा मूल्य में बदलाव देखने को मिला। किया गया है। इसमें 84 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। इस तरह यह 95.44 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 96.63 रुपये प्रति लीटर हो गया है। 22 मार्च 2022 के रेट की बात करें तो यह 92.53 रुपये लीटर था। इससे पहले 137 दिनों तक इसका रेट स्थिर था। उस समय इसकी कीमत 91.73 रुपये प्रति लीटर हुआ करती थी। यदि यदि हम तीन माह पहले यानी 25 नवंबर 2021 की बात करें तो उस समय रेट 91.73 रुपये प्रति लीटर ही हुआ करता था।